गांधी जयंती के मौके पर हिमाचल खादी आश्रम शिमला में लगी खादी वस्त्रों पर 20% की छूट

0
263

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),



3 अक्टूबर से लेकर 31 जनवरी 2026 तक खादी वस्त्रों में 20% छूट

हिमाचल खादी आश्रम शिमला की ओर से इस वर्ष 3 अक्तूबर से ग़ांधी जयंती पर विशेष छूट का आयोजन किया जा रहा है। हिमाचल खादी आश्रम शिमला के सचिव किरण किशोर शर्मा व खादी भवन के प्रबंधक नंद लाल शर्मा ने ग्राहकों से अपील की है कि इस विशेष छूट 20 प्रतिशत का लाभ उठा कर खादी वस्त्र को बढ़ावा दे व स्वदेशी वस्त्र अपनाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कतींन व बुनकर को रोजगार उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि शिमला के खादी आश्रम में विभिन्न प्रकार के वस्त्र में 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जैसे सूती वस्त्र में बास्केट, कुर्ता, पजामा, लेडीज सूट, चादर, दरी, तौलिया, रुमाल, रजाई, गद्दा, सिरहाना। वहीं ऊनी वस्त्र में पश्मीना शाल, कुल्लू शाल, कुल्लू व बुशहरी टोपी, कोट, वास्कट, कम्बल, जुराब आदि पर दी जा रही है। इसके अलावा रेशमी वस्त्र में साड़ी, स्कार्प, कैविट वासकर, सूट, धाठु, कपड़ा रेशम सपन व रेशम शील्ड आदि पर विशेष छूट दी जा रही है। इसके अतिरिक्त ग्रामोद्योग वस्तुए में धूप, अगरबती, शेम्पू, चाय, शहद, फुटमेट, जुटमेट, ब्रास प्लाटर आदि पर भी छूट दी जा रही है। स्टोन ज्वेलरी में माला, रिंग, टाप्स आदि पर छूट दी जा रही है3 अक्टूबर से लेकर 31 जनवरी 2026 तक खादी वस्त्रों में 20% छूट
हिमाचल खादी आश्रम शिमला की ओर से इस वर्ष 3 अक्तूबर से ग़ांधी जयंती पर विशेष छूट का आयोजन किया जा रहा है। हिमाचल खादी आश्रम शिमला के सचिव किरण किशोर शर्मा व खादी भवन के प्रबंधक नंद लाल शर्मा ने ग्राहकों से अपील की है कि इस विशेष छूट 20 प्रतिशत का लाभ उठा कर खादी वस्त्र को बढ़ावा दे व स्वदेशी वस्त्र अपनाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कतींन व बुनकर को रोजगार उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि शिमला के खादी आश्रम में विभिन्न प्रकार के वस्त्र में 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जैसे सूती वस्त्र में बास्केट, कुर्ता, पजामा, लेडीज सूट, चादर, दरी, तौलिया, रुमाल, रजाई, गद्दा, सिरहाना। वहीं ऊनी वस्त्र में पश्मीना शाल, कुल्लू शाल, कुल्लू व बुशहरी टोपी, कोट, वास्कट, कम्बल, जुराब आदि पर दी जा रही है। इसके अलावा रेशमी वस्त्र में साड़ी, स्कार्प, कैविट वासकर, सूट, धाठु, कपड़ा रेशम सपन व रेशम शील्ड आदि पर विशेष छूट दी जा रही है। इसके अतिरिक्त ग्रामोद्योग वस्तुए में धूप, अगरबती, शेम्पू, चाय, शहद, फुटमेट, जुटमेट, ब्रास प्लाटर आदि पर भी छूट दी जा रही है। स्टोन ज्वेलरी में माला, रिंग, टाप्स आदि पर छूट दी जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here