बच्चों के इनोवेटिव आविष्कारों से ही भविष्य के वैज्ञानिक होते हैं तैयार -गोपाल सिंह

0
350

चंबा (ओपी शर्मा,संवाददाता),

बुधवार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर में विज्ञान मेंले का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। इस विज्ञान मेले में सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर के अलावा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर, सीनियर सेकेंडरी स्कूल खणी गवर्नमेंट हाई स्कूल सठली के बच्चों ने भाग लिया। इस विज्ञान मेले में बच्चों द्वारा विभिन्न विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए गए। इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा टीएमडी तकनीक से प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप से बचने के लिए नई तकनीक ईजाद की गई।इस तकनीक के जरिए मॉडल में दर्शाया गया कि किस तरह से भूकंप आने पर कम से कम नुकसान होगा और समय रहते कम नुकसान होगा।इस विज्ञान मेले में खंड विकास अधिकारी भरमौर गोपाल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विज्ञान में लेने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल को मुख्य अतिथि ने खूब सराहा। उन्होंने कहा की इस उम्र से ही बच्चे सीख कर भविष्य का निर्माण करेंगे और आगे आने बाली समय पर पर नए-नए अविष्कार करके देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर के बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल को जिला स्तर के लिए चयन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अरुणा चाडक खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी विश्वजीत प्रवक्ता जगपाल चौहान नीलम, कृष्ण पखरेटिया, गोवर्धन चौहान, बंदना चौहान इत्यादि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।इस मौके पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल भरमौर के प्लस टू के छात्र हरिहरन और स्नेहिल का जिला स्तर के लिए चयन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here