नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में नवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ

0
288

रामपुर बुशहर(सुरजीत नेगी,संवाददाता),
शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में श्रद्धा, उल्लास और दिव्यता के संग प्रारंभ हुआ। भक्ति और आस्था के सागर में डूबा परिसर माँ दुर्गा के जयकारों, मंत्रोच्चारण और दीपों की रश्मियों से आलोकित हो उठा।इस वर्ष नवरात्रि का शुभारंभ 22 सितंबर से हुआ जो 2 अक्टूबर को रावण दहन एवं विजयादशमी के साथ संपन्न होगा। 30 सितंबर को दुर्गा अष्टमी तथा 1 अक्टूबर को महानवमी, 02 अक्टूबर को विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा।28 सितंबर को एनजेएचपीएस सांस्कृतिक समिति द्वारा ग्राउंड परिसर में माँ दुर्गा की विहंगम एवं सौंदर्यमयी प्रतिमाओं की स्थापना की गई। परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस श्री राजीव कपूर ने वैदिक मंत्रोच्चारण एवं आरती के साथ प्रतिमा का विधिवत् अभिषेक कर माँ दुर्गा से परियोजना की उन्नति, कर्मभूमि की समृद्धि एवं समस्त जनमानस के कल्याण हेतु मंगलकामना की। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष एवं समिति कार्यकारिणी के सदस्य गरिमामय उपस्थिति में साक्षी बने।नवरात्रि उत्सव के दौरान घट स्थापना, देवी पूजन तथा संध्या आरती से पूरा परिसर भक्ति-रस से परिपूर्ण हो उठा। सांस्कृतिक संध्या में प्रस्तुत भजनों ने वातावरण को और अधिक अलौकिक बना दिया। श्री विनेश एवं श्री यश कश्यप के मधुर स्वरों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।भव्य सज्जा, सुसंगठित व्यवस्थाएँ और भक्तिरसपूर्ण प्रस्तुतियाँ, इन सबने मिलकर नवरात्रि महोत्सव को एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव में परिवर्तित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here