अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक

0
321

कुल्लू (आशा डोगरा, सब एडिटर),
अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन आज बचत भवन के बैठक कक्ष में किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त एवं दशहरा उत्सव समिति की उपाध्यक्ष तोरूल एस रवीश ने की। उन्होंने दशहरा आयोजन को लेकर गठित समस्त उप समितियां तथा विभागों से दशहरा उत्सव की तैयारी को लेकर तैयारियों को लेकर प्रगति की समीक्षा की।

उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन देव समागम दशहरा उत्सव कल्लू के सफल आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। देवी- देवताओं के बैठने के लिए बिजली- पानी की पर्याप्त व्यवस्था सहित साफ- सफाई की उचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि दशहरा उत्सव में आयोजित किए जाने वाले समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उपायुक्त ने बताया कि हाल में हुई आपदा के बाद इस उत्सव को आपदा से उबरने के हौसले के तौर पर इस बार के दशहरा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यों को मुस्तैदी से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बिजली, पेयजल तथा स्वच्छता इत्यादि मूलभूत आवश्यकताओं के लिए आवश्यक तैयारी तथा अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित बनाएं।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए की जन सुरक्षा तथा जन सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रूप से सुचारू बनाना सुनिश्चित करें।
बैठक में समस्त उप समितियां के अध्यक्ष एवं सदस्य को समस्त विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here