ज्वालामुखी दंडवत पहुँच रहे श्रद्धालु, शारदीय नवरात्रो के 6 दिन में चढ़ा 70 लाख का चढ़ावा

0
60

जवालामुखी (पंकज शर्मा, संवाददाता),

शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में शारदीय नवरात्रों पर आस्था का अद्भुत स्वरूप देखने को मिल रहा है।  श्रद्धालु दंडवत करते हुए माता के दरबार तक पहुँच रहे हैं और जयकारों के साथ गर्भगृह में दर्शन कर रहे हैं। पंजाब से आए कई श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर दंडवत करते हुए माता के दरबार में पहुँचे। यह आस्था का नजारा हर किसी को भावविभोर कर रहा है।मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा ने जानकारी दी कि बीते छह दिनों में मंदिर में करीब 70 लाख रुपये का चढ़ावा चढ़ाया जा चुका है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए पंक्तिबद्ध दर्शन की व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में तीन समय का फलाहार लंगर, चिकित्सा कैंप, पीने के पानी और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर 24 घंटे खुला रखा गया है। नवरात्रों के सप्तमी अष्ट्मी 29 और 30 सितंबर को भी श्रद्धालु दिन-रात माता के दर्शन कर पाएंगे।पुजारी धीरज शर्मा ने बताया आज नवरात्रो का सातवां दिन है आज माँ के सातवें स्वरूप कालरात्रि की पूजा की जाती है और उन्हें भोग प्रसाद लगाया जाता है।मंदिर में श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ रही है और सभी भगत पंक्तिबद्ध दर्शन कर रहे हैँ।शक्तिपीठ ज्वालामुखी में उमड़ी श्रद्धालुओं की आस्था और दंडवत दर्शन की परंपरा ने शारदीय नवरात्रों को और भी दिव्य और भव्य बना दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here