रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन द्वारा “स्वछता ही सेवा” पखवाड़े -2025 के तहत “सफाई मित्र सुरक्षा शिविर” का आयोजन किया गया और स्वच्छता किट वितरित किये गए।

0
387

सुरजीत नेगी/रामपुर बुशहर,
विद्युत मंत्रालय व निगमित कार्यालय के निर्देशानुसार रामपुर एचपीएस द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्तूबर 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 23.09.2025 को हिमाचल के सबसे बड़ा गाँव निरमंड में सफाई कर्मचारियों के लिए हेल्पऐज इंडिया तथा नगर पंचायत निरमंड के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित किया गया । इस शिविर में सफाई कर्मचारियों के अतिरिक्त डे केयर सेंटर निरमंड के वयोवृद्ध व्यक्तियों एवं स्वंय सहायता समूह की महिलाओं की भी स्वास्थ्य जाँच की और दवाइयां भी दी गई। स्वास्थ्य जाँच के साथ नगर पंचायत निरमंड एवं रामपुर एचपीएस के 20 सफाई कर्मचारियों के ब्लड टेस्ट (Whole body test) निशुल्क ब्लड टेस्ट (Whole body test), लिपिड प्रोफ़ाइल, सीबीसी, आरएफटी, एलएफटी, विटामिन डी, बी 12, कैल्शियम, टीएफटी, फीवर प्रोफाइल टेस्ट करवाए गए और उन्हें स्वच्छता किट भी प्रदान की गई। इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ कुल 55 लोगों ने उठाया। इस अवसर पर ई० विकास मारवाह, परियोजना प्रमुख, ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य समाज को सफाई कर्मचारियों के स्वच्छ समाज के निर्माण में उनके महत्वतपूर्ण भूमिका के बारे में अवगत कराना है। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक, कौशल्या नेगी , अमित वर्मा एवं नगर panchayat के वाइस प्रेसिडेंट श्री विकास शर्मा भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here