नौहराधार (हेमंत चौहान, संवाददाता),
राज्य सहकारी बैंक शाखा नौहराधार द्वारा आज आईटीआई नौहराधार में डिजिटल वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा नौहराधार से आए कार्यकारी सहायक विवेक प्रकाश ने उपस्थित जनसमूह को बैंकिंग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने लोगों को डिजिटल बैंकिंग के लाभ, सुरक्षित लेन-देन की विधियां, विभिन्न सरकारी ऋण योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), एनआरएलएम लोन योजना, शिक्षा ऋण योजना, सशक्त महिला ऋण तथा अन्य वित्तीय योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
शिविर में उपस्थित लोगों को डिजिटल लेन-देन में सावधानियां बरतने, धोखाधड़ी से बचाव तथा महिलाओं के स्व-सहायता समूहों हेतु उपलब्ध सरकारी योजनाओं के महत्व पर भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर आईटीआई के प्रिंसिपल, स्थानीय संस्थाओं के प्रतिनिधि, पंचायत सदस्य एवं समाजसेवी भी उपस्थित रहे। शिविर में लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया और इसे सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया।