जिला सिरमौर के ईशान राव को सामाजिक सेवा कार्यों के लिए निफा NIFAA द्वारा यंग कम्युनिटी चैंपियन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

0
577

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता),

निफा NIFAA (National integrated Forum of artist and Activists) के रजत जयंती स्थापना समारोह का 4 दिवसीय आयोजन 21 सितंबर 2025 से 24 सितंबर 2025 को नेशनल कॉन्फ्रेंस के रूप में आयोजित किया गया । जिसका शुभारंभ भारत मंडपम दिल्ली में किया गया | जिसमें देश विदेश से आए प्रत्येक प्रतिनिधियों ने शिरकत की तथा 22-24 सितंबर का आयोजन करनाल में किया गया । 22 सितंबर को सुबह सभी राज्य से आए लोगों द्वारा राष्ट्रीय एकता रैली का आयोजन करनाल में किया गया । जिसमें सभी लोगों ने अपने अपने राज्यों की संस्कृति का प्रदर्शन किया |जिसमें ईशान राव हिमाचल प्रदेश की टोली का हिस्सा रहे । इस स्थापना समारोह कार्यक्रम में पूरे देश भर से समाज सेवी व कलाकारों को अवार्ड्स के लिए चयनित किया गया है। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के अवार्ड्स का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्तर,राज्य स्तर वो भारत देश के प्रत्येक जिला से एक युवा महिला एक युवा पुरुष समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। जिसमें जिला सिरमौर के ईशान राव की को विभिन्न प्रकार के सामाजिक सेवा कार्यों के लिए यंग कम्युनिटी चैंपियन अवॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। ईशान राव पिछले 13 वर्षों से विभिन्न सामाजिक संथाओं के साथ मिलकर सामाजिक सेवा कार्य कर रहें है। उन्होंने कहा की 2013 से रक्त दान के लिए सेवा कर रहा है। 2018 में मैंने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। और ग्रुप को ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी सिरमौर के नाम से पंजीकृत कराया। अकेला चला था आज सोसाइटी में 1500 से अधिक सदस्य है जो दिन रात सेवा के लिए तैयार रहते है। हिमाचल प्रदेश के साथ हम चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, डेराबस्सी, देहरादून, अम्बाला,दिल्ली में मरीज की रक्त की जरूरत को पूरा करते है।
इसके साथ ही हम एक समाज की सबसे बड़ी समस्या के ऊपर काम कर रहे है जो है इसके लिए मैंने मेडिकल कॉलेज नाहन में विशेष ओ पी डी शुरू कराई है जिससे इसमे पडे युवा इलाज करा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here