सुरजीत नेगी /रामपुर बुशहर,
“स्वच्छता ही सेवा” पखवाडा “स्वच्छ नारी सशक्त परिवार अभियान” का आयोजन किया जा रहा है | इसी कड़ी में दिनांक 22.09.2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खरगा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरगा के सहयोग से मासिक धर्म से पूर्व एवं पश्चात सिंड्रोम पर विशेषज्ञ वार्ता सत्र का आयोजन किया गया | छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी तथा इससे जुड़े भ्रांतियों को दूर करने पर जोर दिया इस कार्यक्रम में सामुदायिक आशा कार्यकर्त्ता, कीमा देवी द्वारा स्कूली छात्राओं को निजी स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया और 92 स्कूली छात्राओं को सैनेटरी नैपकिन वितरित किये गए | इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस, ईo विकास मारवाह, ने कहा कि इस तरह के पहल से छात्राएं अपने स्वास्थ्य एवं निजी स्वच्छता का ध्यान रखने में सक्षम होंगी |



