मंडी (नितेश सैनी, संवाददाता),
सुकेत रोटरी क्लब ने मंडी जिला के उपायुक्त अपूर्व देवगन को बाढ़ राहत प्रबंधन में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और अथक प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि आपदा के कठिन समय में अपूर्व देवगन ने जिस लगन और निस्वार्थ भाव से राहत एवं बचाव कार्यों का नेतृत्व किया, उसने प्रभावित परिवारों के जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है। उनके कार्य वास्तव में मंडी जिले को गौरवान्वित करते हैं। रोटरी क्लब ने अपूर्व देवगन को मंडी का “असली सितारा” बताते हुए कहा कि उनकी करुणा और जनसेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता से समाज निरंतर प्रेरणा प्राप्त कर रहा है। सुकेत रोटरी क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट तिलक नायक ने कहा कि सुकेत क्लब समाज सेवा के प्रति अपूर्व देवगन की अटूट निष्ठा की सराहना करता है और आगे भी समाज की बेहतरी के लिए उनके सहयोग की आशा रखता है।