“चंबा के परेल में कार रावी नदी में गिरी – इंटर्न डॉक्टर की मौत, एक लापता, दो घायल

0
94

ओपी शर्मा चंबा

चंबा-पठानकोट नेशनल हाईवे पर रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 3 बजे परेल घार के समीप एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर रावी नदी में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार में सवार एक इंटर्न डॉक्टर की मौत हो गई, जबकि एक इंटर्न युवती नदी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गई। हादसे में दो अन्य इंटर्न डॉक्टर घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती करवाया गया है।जानकारी के अनुसार, पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के चार चिकित्सा स्नातक प्रशिक्षु (इंटर्न) चंबा की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान परेल के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई से रावी नदी में जा गिरी। हादसे में अखिलेश (गांव बड़सर, जिला हमीरपुर) की मौके पर मौत हो गई। वहीं, इशिका (रोहडू, जिला शिमला) नदी में बहकर लापता हो गई। घायलों में रिशांत (जिला शिमला) और दिव्यांक (जिला सोलन) शामिल हैं।उधर, पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।चंबा के एसपी अभिषेक यादव ने हादसे की पुष्टि की है और बताया कि नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here