झंडूता (जीवन),
झंडूता विधानसभा क्षेत्र के गांव सरगल में आज दोपहर एक दुखद घटना में 36 वर्षीय प्रवीणा, पत्नी फारूक मोहम्मद, की सांप के काटने से मृत्यु हो गई। घटना उस समय हुई जब प्रवीणा अपने घर के पास थी। परिजनों ने तुरंत उसे उपचार के लिए बरठीं अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस थाना तलाई की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।
उपप्रधान ग्राम पंचायत बरठीं राकेश मैहता महिला मक्की की कटाई का कार्य कर रही थी। और मक्की के गठ्ठे से सांप निकल गया और महिला को काट लिया। परिजनों ने तुरंत उसे सिविल अस्पताल बरठीं पहुंचाया। जहां उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए कार्यवाहक पुलिस थाना प्रभारी तलाई राकेश कुमार ने बताया कि प्रवीणा, पत्नी फारूक मोहम्मद गांव सरगल डाकखाना बरठीं घर के खेतों के समीप मक्की की कटाई का कार्य कर रही थी। और अचानक सांप ने उसे काट लिया। बरठीं अस्पताल में डाक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस थाना तलाई की एक टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई जारी है।