माजरा पुलिस ने 168 नशीले कैप्सूल समेत दो तस्कर धरे

0
446

नाहन (संध्या कश्यप, संवाददाता),

पांवटा साहिब ब्लॉक में माजरा पुलिस ने नशा तस्करी में लगे लोगों के खिलाफ कारवाई करते हुए गश्त के दौरान दो के कब्जे से 168 नशीले कैप्सूल पकड़े है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की है। डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकूर ने बताया कि पुलिस थाना माजरा की टीम ने गश्त के दौरान माजरा मे आरोपियों आसिफ अली पुत्र जाकिर हुसैन निवासी गांव रामपुर बंजारन, डा0 धौलाकुआं, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर व मोनू बिरला पुत्र कश्मीरा निवासी प्रतीत नगर डा0 रायवाला तह0व जिला देहरादून उतराखण्ड के कब्जा से 168 नशीले कैप्सुल बरामद किए है। डीएसपी ने बताया आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों को अदालत में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here