चंबा (ओपी शर्मा ,संवाददाता),
चंबा के सलूणी के वांगल-मंगलेरा मार्ग पर वीरवार देर शाम आल्टो कार के गहरी खाई में गिरने से सवार पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त कार में कुल तीन लोग सवार थे। घायल को मेडिकल कालेज चंबा में प्राथमिक उपचार के बाद टीएमसी रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज चंबा की मोर्चरी में रखवा दिया है जिन्हें आज परिजनों को सौंपा जाएगा। जानकारी के मुताबिक सलूनी के गगलू गांव का घिसो राम पत्नी रजनी और बेटे मुकेश संग कार में सवार होकर अपने रिश्तेदार से मिलने के बाद देर शाम घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में मंदरोड़ी नाला के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी ढांक से करीब डेढ़ सौ फीट नीचे लुढक़ गई।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को घायलावस्था में उठाकर वाहन के जरिए उपचार के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया। जहां चिकित्सक ने घिसो और रजनी को मृत घोषित करार दे दिया। घायल मुकेश की हालत भी नाजुक बताई जा रही है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।