राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
सिरमौर जिले से व्याख्याता हिंदी एवं कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर देश राज शर्मा ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद सरकार ने जो निर्णय लिया है, उससे शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। प्रदेश सरकार ने 642 टीजीटी शिक्षकों को प्रवक्ता (लेक्चरर) पद पर पदोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं। जारी सूची में हिंदी, अंग्रेज़ी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, कॉमर्स, गणित, भूगोल, संस्कृत, समाजशास्त्र, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान विषयों के शिक्षक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 26 शारीरिक शिक्षा (PET) अध्यापकों को भी प्रवक्ता बनाया गया है। देश राज शर्मा ने कहा कि “यह फैसला शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देगा और शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाएगा।”

