ठियोग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टा तस्करी में दो युवक गिरफ्तार

0
524

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला।

ठियोग थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार 21 अगस्त, 2025 की शाम लगभग 6:30 बजे एएसआई अश्विनी कुमार पुलिस टीम सहित गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पंजाब के दो युवक ठियोग के सरकारी डिग्री कॉलेज के पास एकांत वाटिका क्षेत्र में कार (नंबर PB 01D-1603) में चिट्टा की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर वाहन को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में 7.730 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) पैकिंग सहित बरामद किया गया।पुलिस ने मौके से आरोपी बलवंत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव छीनीवाल खुर्द, तहसील व जिला बरनाला (पंजाब) और दलविंदर सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव टिकरीवाल, तहसील व जिला बरनाला (पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया है।थाना प्रभारी ने बताया कि मामला एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के तहत दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here