झंडूता में ट्रैक्टर चोरी का मामला, पुलिस ने आरोपी को दबोचा, चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद

0
183

झंडूता (जीवन सिंह),

झंडूता उपमंडल के गांव तुगंडी में ट्रैक्टर चोरी का मामला सामने आया है। स्थानीय निवासी मुहम्मद इमरान पुत्र अब्दुल लतीफ ने पुलिस थाना झंडूता में शिकायत दर्ज कराई कि उनका ट्रैक्टर (नंबर HP89-5328), जो पिछले एक सप्ताह से उनके घर के पास मस्जिद के नजदीक खड़ा था, चोरी हो गया। इमरान ने बताया कि उन्होंने 16 अगस्त 2025 की रात 10 बजे अपने दोनों ट्रैक्टरों (HP89-5328 और HP69-4820) को वहां खड़ा देखा था। अगली सुबह, 17 अगस्त 2025 को, जब वे सैर के लिए खड्ड की ओर गए, तो उन्होंने पाया कि उनका एक ट्रैक्टर (HP89-5328) गायब है, जबकि दूसरा ट्रैकटर वहीं खड़ा था।इमरान ने ट्रैक्टर की तलाश हर संभव स्थान पर की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। इसके बाद, उन्होंने पुलिस थाना झंडूता में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया।झंडूता पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की। जांच के दौरान पुलिस ने चोरी गए ट्रैक्टर को बरामद कर लिया और इस मामले में संलिप्त एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।मामले की पुष्टि करते हुए फोन के माध्यम से पुलिस थाना प्रभारी झंडूता जगदीश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। आरोपी को पांच दिन का रिमांड दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here