पांवटा साहिब में चाइल्ड हेल्प लाइन ने 12 बच्चों को रेस्क्यू किया

0
366

नाहन(संध्या कश्यप),

चाइल्ड हेल्प लाइन सिरमौर ने मंगलवार को पुलिस सुरक्षा के साथ पांवटा क्षेत्र में सड़क किनारे जबरन कारों के शीशे साफ करवाने और भीख मंगवाने वाले करीब एक दर्जन बच्चों को रेस्क्यू किया।चाइल्ड लाइन के अनुसार, क्षेत्रवासियों से शिकायत मिली थी कि गरीब परिवारों के बच्चे वाहन चालकों से जबरन शीशे साफ करने के बाद भीख मांगते हैं, जिससे न केवल लोगों को परेशानी होती है बल्कि बच्चों का भविष्य भी खतरे में पड़ता है।बाल कल्याण समिति (CWC) ने मामले का संज्ञान लेते हुए चाइल्ड हेल्प लाइन और पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया। बच्चों को रेस्क्यू कर CWC के समक्ष पेश किया गया। नाहन स्थित समिति तक बच्चों को लाना कठिन होने के कारण मौके पर ही उनके माता-पिता को बुलाकर काउंसलिंग की गई।जिला समन्वयक इशू ठाकुर ने बताया कि माता-पिता को बच्चों को स्कूल भेजने की सलाह दी गई, क्योंकि सरकार मुफ्त शिक्षा के साथ सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्हें यह भी चेताया गया कि बच्चों से काम करवाना या भीख मंगवाना कानूनी अपराध है।इस अभियान में CWC चेयरपर्सन राजनिशा, सदस्य विनम्रता, राकेश, अनीता, चाइल्ड हेल्प लाइन काउंसलर नीलम शर्मा, पांवटा साहिब SHO देवी सिंह और महिला पुलिस कर्मी मनीषा धीमान शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here