15 वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत विकास कार्यो का निष्पादन समय व पारदर्शिता से पूर्ण करें अधिकारी – सीमा कन्याल

0
475

नाहन (हेमंत चौहान),

जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल की अध्यक्षता में आज यहां जिला परिषद की विशेष बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में 15वें वित्त आयोग के तहत वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक जिला सिरमौर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा की गई। जिला परिषद अध्यक्ष ने जिला में कार्यरत सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए की वह 15वें वित्त आयोग के तहत वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक किए गए विकास कार्यो को शीघ्र पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलम्ब प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो कार्य किन्हीं कारणों से लंबित हैं, उन्हें पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को कहा कि जिला परिषद सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दे को गंभीरता से लें व विकास कार्यो का निष्पादन समय पर व पारदर्शिता के साथ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के आपसी समन्वय के तहत विकास कार्यो के निष्पादन में आसानी होगी जिससे आम जनता को लाभ मिलेगा और निश्चित अवधि में विकास कार्य भी पूर्ण होंगे। उन्होंने कहा कि जिला परिषद की यह विशेष बैठक जनहित से जुड़े विकास कार्यों के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है। बैठक में जिला अंकेक्षण अधिकारी अजय सहाय ने सभी वार्डों से संबंधित मद क्रमवार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर वर्मा, उपाध्यक्ष जिला परिषद अंजना शर्मा, जिला परिषद सदस्य, खंड विकास अधिकारी व उनके अधीन कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here