विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने तीसा सड़क हादसे पर किया खेद प्रकट

0
387

शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),

हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जिला चम्बा के तीसा उपमण्डल के समीप शाहवा पधरी नामक स्थान पर हुए भयानक तथा दिल दहलाने वाले
सड़क हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है। गौरतलब है कि उक्त स्थान पर गत रात्री कार संख्या HP 44-4246 दुर्घटना ग्रस्त हुई है, जिसमें एक ही परिवार के 4 सदस्य तथा 2 अन्य
यात्री सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

अपने शोक सन्देश में पठानिया ने कहा‍ कि यह दुर्घटना हृदय विदारक, आकस्मिक तथा अकाल मृत्यू पूर्ण थी जिसे भुलाया नहीं जा सकता। पठानियां ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवदेना प्रकट की हैं तथा मृतकों की आत्मा की शान्ति की प्रार्थना की है। पठानियां ने जिला प्रशासन को इस मुश्किल घड़ी में परिजनों को पूर्ण सहयोग तथा हर सम्भव सहायता मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं। पठानिया ने प्रदेश के सभी नागरिकों से भी आग्रह किया है कि बरसात के दिनों में सड़कों की स्थिती खराब होने की वजह से अपने वाहन को नियंत्रित तरीके से चलाएँ तथा सावधानी बरतते हुए सुरक्षित अपने गणतव्य तक पहुँचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here