राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रीना कश्यप ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित लॉटरी प्रणाली को लेकर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने इसे प्रदेश के युवाओं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के हितों के विरुद्ध बताया है। अपने एक बयान में रीना कश्यप ने कहा कि “लॉटरी जैसी अस्थिर और जोखिमभरी व्यवस्था से समाज में गैर-जिम्मेदाराना आर्थिक प्रवृत्तियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे सबसे अधिक नुकसान गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को होगा।”
विधायक ने प्रदेश सरकार से मांग की कि वह राजस्व जुटाने के लिए अधिक रचनात्मक, नैतिक और जनहितैषी विकल्पों को तलाशे। उन्होंने कहा, “जनता को लॉटरी जैसे अव्यवस्थित और लुभावने साधनों की ओर धकेलना किसी भी दृष्टिकोण से न्यायोचित नहीं है। यह कदम सामाजिक मूल्यों और नैतिकता के भी विपरीत है।” रीना कश्यप ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि इस निर्णय पर शीघ्र पुनर्विचार नहीं किया गया, तो वह विधानसभा के भीतर और बाहर इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल की जनता अब जागरूक हो चुकी है और वह किसी भी ऐसे फैसले को स्वीकार नहीं करेगी जो उनके भविष्य और सामाजिक ढांचे को खतरे में डाले।