शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
दुर्घटना – थाना ठियोग आज दिनांक 02.08.2025 को रिंकू पुत्र अशोक कुमार, निवासी गाँव व डाकघर सुनहेड़, तहसील नगरोटा, जिला कांगड़ा के बयान पर पुलिस थाना ठियोग में एफआईआर संख्या 91/2025 दिनांक 02.08.2025 धारा 281 के अंतर्गत दर्ज की गई है। उपरोक्त व्यक्ति रिंकू ने अपने बयान में बताया है कि वह एचआरटीसी में कंडक्टर के पद पर कार्यरत है और दिनांक 02.08.2025 को वह चिंतपूर्णी-सराहन मार्ग पर बस लेकर सराहन जा रहा था। जब वह सुबह लगभग 4.30 बजे संधू के पास पहुँचा, तो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक संख्या HP07E 8487 के चालक ने अपना ट्रक गलत लेन में लाकर बस को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुई। इस बयान पर थाना ठियोग में एफआईआर दर्ज की गई। सत्यापन पर पता चला कि ट्रक आरोपी गुड्डू पुत्र राम चंद निवासी ग्राम रूहा, डाकघर दीगढ़, तहसील आनी, जिला कुल्लू, उम्र 38 वर्ष चला रहा था। आगे की जाँच जारी है।