छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

0
459

छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया है। दीक्षिता चौहान और अखिल ठाकुर ने जहाँ गोल्ड मेडल जीता है, वहीं सानिका देवी, वंश ढौंटा और हर्ष ठाकुर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। साथ ही अबूधाबी में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए दीक्षिता चौहान और अखिल ठाकुर का चयन पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि के पीछे मुख्य कोच डॉ. संजय यादव का मार्गदर्शन और अथक परिश्रम भी सराहनीय है, जिनकी मेहनत ने इन खिलाड़ियों को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया। सभी ने अपनी मेहनत और जज़्बे से हिमाचल को गौरवान्वित किया है। उनकी यह सफलता न केवल उनकी लगन का परिणाम है, बल्कि प्रदेश के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणास्रोत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here