सोहनी देवी जी में नर्वदेश्वर महादेव मंदिर की प्रणप्रतिष्ठा वार्षिक उत्सव का आयोजन

0
451

झंडूता (जीवन),

श्री राधे कृष्णा कामधेनु गौ शाला कर्यालग श्री सोहनी देवी जी में नर्वदेश्वर महादेव मंदिर की प्रणप्रतिष्ठा वार्षिक उत्सव व भदरोग निवासी रूप सिंह द्वारा दान स्वरुप दिए गए ढाई लाख रूपये से लगाए गए बोरवैल का शुभारम्भ किया गया। इस मोके पर बड़ी संख्या में गौ प्रेमियों ने भाग लिया। हवन यज्ञ के बाद उपस्थित जनसमूह को गाय की मेहता के बारे में अवगत करवाते हुए गौशाला के संरक्षक अमीचंद शास्त्री ने कहा कि गाय में 33 कोटि देवताओ का वास है उन्होंने कहा कि गाय की सेवा से सभी तीर्थों का लाभ प्राप्त होता है।

उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में गाय का विशेष स्थान है। भगवान श्रीकृष्ण ने भी गायों के पालन पोषण का संदेश दिया था, जो हिंदू धर्म में गौ सेवा के प्रति जिम्मेदारी की भावना को प्रदर्शित करता है। शास्त्री ने कहा कि गौ शाला में दिया हुआ दान व किया हुआ । हवन जन्म जन्म तक साथ चलता है । उन्होंने कहा कि यह गौशाला अब गोधाम बन गईं है। जिसमे शुद्ध देशी नस्ल की गायों के साथ साथ शिव मंदिर व राधा कृष्ण के मंदिर भी बनाये गए है। कार्यक्रम में झंडूता की भजन मंडली ने भजनों से माहौल को भक्ति में कर दिया इस मोके पर गौशाला के लिए सीता राम शास्त्री और रामशरण शास्त्री ने 51 हजार की राशि दान स्वरुप दी। इस मौके पर गौ ग्रास दान दाताओं को सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर गौशाला के प्रबंधक अश्वनी कपिल अध्यक्ष रत्नचंद डोगरा उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र जगन्नाथ सचिव जोगेंद्र पाल कोषाध्यक्ष यशवंत सिंह समाजसेवी मंगल ठाकुर जगजीत चंदेल धर्म सिंह विजय शास्त्री बबलू पटियाल रणवीर पटियाल संजू सेन अवतार सिंह कुलतर सिंह सहित अन्य को प्रेमी उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here