उपायुक्त ने किया एसीसी बरमाणा सीमेंट प्लांट का निरीक्षण, प्रदूषण नियंत्रण उपायों और स्किल डेवलपमेंट केंद्रों की ली जानकारी

0
394

बिलासपुर (जीवन),

उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने वीरवार को बरमाणा स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खनन क्षेत्र, प्रदूषण नियंत्रण संयंत्रों तथा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत संचालित विभिन्न स्किल डेवलपमेंट केंद्रों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। एसीसी प्रबंधन द्वारा युवाओं को ड्रोन तकनीक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री, रिटेल एसोसिएट्स तथा असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन जैसे विविध क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रबंधन ने उपायुक्त को अवगत कराया कि बीते दो वर्षों में सैंकड़ों युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है, जिनमें से लगभग 300 प्रशिक्षुओं को प्लेसमेंट भी उपलब्ध करवाया गया है।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने खनन क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगाए गए विभिन्न संयंत्रों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम के माध्यम से 7.5 मेगावाट हरित ऊर्जा उत्पादन संयंत्र का भी निरीक्षण किया और स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन की दिशा में एसीसी प्रबंधन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर की मैन्युफैक्चरिंग ऑफिसर नॉर्थ मुकेश सक्सेना, एचआर हेड पद्मनाभ शर्मा तथा सीएसआर हेड हितेंद्र कपूर भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here