(हेरोइन) के साथ तीन युवक गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

0
1513

ब्यूरो रिपोर्ट सिरमौर।

सिरमौर पुलिस को नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। नाहन-कुमारहट्टी-शिमला नेशनल हाईवे पर स्थित सैन की सेर के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवकों को चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार, एसपी सिरमौर एन.एस. नेगी को एक विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि तीन युवक एक गाड़ी में नाहन से शिमला की ओर जा रहे हैं और उनके पास मादक पदार्थ मौजूद हैं। सूचना के आधार पर सैन की सेर के समीप छैत्री ढाबा के पास पुलिस ने विशेष नाका लगाया।नाके के दौरान जब संदेहास्पद गाड़ी को रोका गया और तलाशी ली गई, तो गाड़ी के डैशबोर्ड से 3.34 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ। इसके बाद तीनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान: सन्नी ठाकुर निवासी फरूड, चमियाणा, डाकघर कमलानगर, तहसील एवं जिला शिमला (वाहन चालक साहिल गुप्ता निवासी खालसा निवास, नजदीक ढिंगू माता मंदिर, संजौली, जिला शिमला आर्यन मेहता निवासी गांव छजौली, तहसील कुमारसैन, जिला शिमलाइन तीनों के खिलाफ थाना सदर नाहन में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here