अश्लील एसएमएस प्रकरण: स्कूली छात्रा को मैसेज भेजने वाला शिक्षक गिरफ्तार, आज होगा कोर्ट में पेश

0
1845

निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़।

स्कूली छात्रा को अश्लील एसएमएस भेजने के मामले में शनिवार को राजगढ़ पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई छात्रा के अभिभावकों की शिकायत के आधार पर की गई, जो 9 जुलाई को महिला थाना सोलन में दर्ज करवाई गई थी। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए महिला थाना सोलन ने यह केस ऑनलाइन माध्यम से राजगढ़ थाना को ट्रांसफर कर दिया।शिकायत के अनुसार, आरोपी शिक्षक छात्रा की सहेली के जरिए लंबे समय से उसे आपत्तिजनक और अश्लील संदेश भेज रहा था। इस बीच शिक्षक का तबादला भी किसी अन्य स्कूल में हो चुका था, लेकिन व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। मामले की जांच और पुख्ता सबूतों के बाद आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी को पहले हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिली थी, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया। इसके बाद आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट में भी जमानत के लिए याचिका दायर की, मगर वहां से भी उसे राहत नहीं मिल पाई।डीएसपी राजगढ़ वी.सी. नेगी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी शिक्षक को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और छात्रा व उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here