अकाल एकेडमी बडूसाहिब में पहली बार आयोजित होगा सीबीएसई नॉर्थ जोन-II गर्ल्स टेनिस टूर्नामेंट

0
138

राजगढ़ (पवन तोमर, ब्यूरो चीफ),

हिमाचल प्रदेश के इतिहास में पहली बार, अकाल एकेडमी बडूसाहिब में 1 से 3 अगस्त, 2025 तक सीबीएसई नॉर्थ जोन-II गर्ल्स टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन न केवल खेलों के माध्यम से बेटियों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देगा , बल्कि अकाल एकेडमी की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करेगा ।

इस टूर्नामेंट में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के 79 स्कूलों की छात्राएं हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का उद्देश्य बेटियों में टेनिस के प्रति रुचि जगाना और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करना है। अकाल एकेडमी बरू साहिब, जो पिछले 40 वर्षों से बेटियों के लिए सुरक्षित और मूल्य-आधारित शिक्षा प्रदान कर रहा है, इस आयोजन के जरिए खेल और शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

1986 में स्थापित अकाल एकेडमी बरू साहिब, शैक्षणिक उत्कृष्टता, आध्यात्मिक मूल्यों और पंजाबी विरासत के संरक्षण के लिए विख्यात है। यहाँ सीबीएसई, IB और कैम्ब्रिज बोर्ड के माध्यम से शिक्षा दी जाती है। डॉ. दविंदर सिंह (प्रेसिडेंट, कालगिदर ट्रस्ट) और डॉ. नीलम कौर (एडवाइज़र, हेल्थ साइंसेज़ और एजुकेशन, व प्रिंसिपल, अकाल एकेडमी बरू साहिब) के मार्गदर्शन में संस्थान निरंतर प्रगति कर रहा है।

सीबीएसई बोर्ड के सहयोग से आयोजित यह टूर्नामेंट स्कूलों के बीच सहयोग, अनुशासन और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के लिए “Collaboration of Schools” पहल का हिस्सा है। यह आयोजन युवा बेटियों को टेनिस में अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करेगा, साथ ही महिला सशक्तिकरण और सांस्कृतिक संरक्षण के प्रति अकाल एकेडमी के समर्पण को भी दर्शाएगा।

अकाल एकेडमी बडूसाहिब इस टूर्नामेंट के माध्यम से न केवल खेलों को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि बेटियों को आत्मविश्वास और नेतृत्व की दिशा में प्रेरित कर रहा है। यह आयोजन संस्थान के शैक्षिक और सामाजिक मूल्यों का एक जीवंत उदाहरण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here