संगड़ाह (हेमंत चौहान, संवाददाता),
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में एक भावपूर्ण एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व IQAC सेल के अंतर्गत संदीप कुमार कनिष्क द्वारा किया गया तथा यह आयोजन प्राचार्या डॉ. मीनू भास्कर के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह से हुई जिसमें सभी छात्रों, शिक्षकों, और उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने देशभक्ति की शपथ ली। इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह समारोह न केवल प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक बना बल्कि इसमें पूर्व सैनिकों, शिक्षकों, गैर-शिक्षक कर्मचारियों तथा स्वयंसेवियों की सक्रिय भागीदारी रही। संगड़ाह क्षेत्र से पूर्व सैनिक रणदीप और ओमप्रकाश के नेतृत्व में कुल 11 सैनिक कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए। अपने संबोधन में रणदीप जी ने कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि, उसमें भारतीय सेना की बहादुरी तथा देशभक्ति के गौरवशाली क्षणों को साझा किया। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सरिता द्वारा किया गया, जिन्होंने सुगठित एवं प्रभावशाली ढंग से पूरे आयोजन को संचालित किया। एनएसएस स्वयंसेवी रूपाली ने कारगिल विजय दिवस की ऐतिहासिक महत्ता पर भावनात्मक भाषण प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित जनों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. मीनू भास्कर ने सभी भूतपूर्व सैनिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्रों की सक्रिय सहभागिता की सराहना की। उन्होंने युवाओं को देश की सेवा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। पौधारोपण के उपरांत स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें एनएसएस, एनसीसी इकाइयों के स्वयंसेवियों ने पूरे महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम ने देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्तरदायित्व को एक सूत्र में पिरोते हुए विद्यार्थियों और समुदाय को एक नई ऊर्जा से भर दिया। इस अवसर पर प्रो० वेदप्रकाश (भूगोल), प्रो० देवेन्द्र (भूगोल), प्रो० संदीप कुमार कनिष्क (इतिहास), प्रो० अजय (अर्थशास्त्र), प्रो० अम्बरा (हिंदी), प्रो० सरिता ठाकुर (संगीत गायन), प्रो० मनोज (शारीरिक शिक्षा), प्रो विनोद (संगीत वाद्य), प्रो पथिक (संस्कृत), प्रो ओमप्रकाश (आंग्ला), प्रो पूनम (राजनितिक विज्ञानं), सहायक पुस्तपाल सुभाष चंद, कार्यालय सहायक राजीव शर्मा, लिपिक सुरेन्द्र शर्मा और अनीता कुमारी उपस्थित रहीं|

