राजगढ़ (पवन तोमर , ब्यूरो चीफ),
वीर शहीदों की याद में ग्राम पंचायत हाब्बन में आयोजित कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मेरा युवा भारत नाहन, युथ मीडिया क्लब धामला पझौता और ग्राम पंचायत हाब्बन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जन सहभागिता अत्यंत प्रेरणादायक रही।यूथ मिडिया क्लब के अध्यक्ष संदीप कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ कारगिल शहीद पार्क हाब्बन में शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उपस्थित जनसमूह ने दो मिनट का मौन रखकर देश की रक्षा में बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर गर्नेडियर हितेश शर्मा के बड़े भाई राजेश कुमार शर्मा तथा लायंस नायक भीम सिंह ठाकुर के परिवार से उनके भाई ओम सिंह व भाभी चांपा ठाकुर को सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल उनके परिजनों के योगदान का प्रतीक है, बल्कि समस्त समाज की ओर से उनका नमन भी है।
ग्राम पंचायत की प्रधान रीना ठाकुर, सवयम सहायता समूह की महिलाएं, स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, युवा संगठन, पूर्व सैनिक तथा वरिष्ठ नागरिकों ने कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम के अगले चरण में पौधरोपण अभियान चलाया गया, जिसमें एक पौधा, एक श्रद्धांजलि के संकल्प के साथ दर्जनों पौधे लगाए गए। इस पहल का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण है, बल्कि यह हर पौधा शहीदों की याद में एक जीवित स्मारक भी होगा। इसके उपरांत एक देशभक्ति रैली निकाली गई, जिसमें स्कूली बच्चों, युवाओं और महिलाओं ने “भारत माता की जय”, “शहीद अमर रहें” जैसे गगनभेदी नारों के साथ पूरे गांव में उत्साह का संचार कर दिया। संदीप कश्यप ने कहा कि शहीदों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता बल्कि वह पीढ़ियों को प्रेरित करता है तथा उन्हें देशसेवा की भावना से ओतप्रोत करता है।