एकेएम स्कूल में कारगिल विजय दिवस पर पौधारोपण व सम्मान समारोह

0
107

ददाहू (हेमंत चौहान, संवाददाता),
देशभक्ति की भावना से सराबोर, वीरता की गाथाओं से प्रेरित और उत्साह से भरपूर कारगिल विजय दिवस का आयोजन एकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ददाहू में ऐतिहासिक और अद्वितीय तरीके से मनाया गया। यह दिन न केवल वीरों को श्रद्धांजलि देने का था, बल्कि आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रप्रेम की अलख जगाने का भी एक सशक्त मंच बना।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कारगिल युद्ध के वीर योद्धा और भारतीय सेना के पूर्व कप्तान लीला राम, जिनकी उपस्थिति ने पूरे आयोजन को वीरता और गर्व की भावना से भर दिया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक अनुभव साझा करते हुए बताया कि कारगिल युद्ध केवल एक लड़ाई नहीं थी, बल्कि यह भारत मां की अस्मिता और स्वाभिमान की रक्षा की जंग थी। उनकी बातों ने उपस्थित जनसमूह की आंखों में गर्व और दिलों में जोश भर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ, जिससे वातावरण में संस्कार, ज्ञान और उज्ज्वल भविष्य का संदेश गूंज उठा। इसके बाद एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा भव्य वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें “देश की रक्षा के साथ प्रकृति की रक्षा” का संकल्प लिया गया।

इस भव्य आयोजन में स्थानीय सैनिकों और सेवानिवृत्त वीरों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिन्होंने स्कूल परिवार के साथ अपने अनुभव साझा किए और युवाओं को प्रेरणा दी। स्कूल के प्रधानाचार्य महोदय ने सैनिकों की बहादुरी को नमन करते हुए सभी सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को सम्मानित करते हुए कहा —”हमारा सौभाग्य है कि हमें इन महावीरों का सान्निध्य मिला। ये हमारे समाज की असली प्रेरणा हैं। इनकी उपस्थिति ने समारोह को और भी गरिमामय बना दिया।”

अंत में पूरा प्रांगण उस समय गूंज उठा, जब सभी छात्रों, शिक्षकों, अतिथियों और सैनिकों ने एक साथ नारा लगाया —
“भारत माता की जय!”
“वंदे मातरम्!”
“जय हिंद! जय भारत!”

यह कार्यक्रम न केवल एक श्रद्धांजलि व देशभक्ति के ओत प्रोत था, बल्कि छात्रों के लिए प्रेरणादायक अनुभव व एक संदेश भी — कि हम अपने वीरों को नमन करते हुए उनके दिखाए रास्ते पर चलें और देश को गौरव से ऊँचा उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here