निगम की पांवटा से दिल्ली बस सेवा कल होगी शुरू

0
227

राजगढ़ (विकल्प सिंह ठाकुर),

हिमाचल पथ परिवहन निगम की नई ‘पाँवटा साहिब से दिल्ली’ वॉल्वो बस सेवा को कल शनिवार को रवाना की जाएगी । मीडिया को जानकारी देते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला मंडल के प्रबंधक तकनीकी अमित चौहान ने बताया कि ये वॉल्वो बस पांवटा साहिब से जगाधरी , यमुनानगर , करनाल और पानीपत होकर दिल्ली जाएगी । ये कुल 262 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और इसका किराया 607 रुपए रहेगा । ये बस कल शनिवार को पांवटा साहिब से हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंध और प्रबंधक तकनीकी की उपस्थिति में रवाना की जाएगी । बस की सीटों की ऑनलाइन बुकिंग निगम की अधिकृत वेबसाइट से की जा सकती है । अमित ने बताया कि प्रदेश के आम आदमी का सफर आरामदायक के साथ साथ किफायती भी हो इसी उद्देश्य से ये सेवा शुरू की गई है । उन्होंने बताया कि इस बस का प्रबंधन निगम की तारादेवी स्थित मंडल कार्यशाला से उनके द्वारा किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here