उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक किन्नौर ने सेब सीज़न के दृष्टिगत जिला के मुख्य संपर्क मार्गों का निरीक्षण किया

0
458

 रिकांगपिओ (सुरजीत नेगी, संवाददाता),           

जनजातीय जिला किन्नौर में आगामी सेब सीज़न के सुचारू संचालन के दृष्टिगत आज उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर ने जिला के मुख्य संपर्क मार्गों का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने चौरा, नाथपा, निगुलसरी, निचार व वांगतू सम्पर्क मार्गों का निरीक्षण किया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन संपर्क मार्गों के रख-रखाव का विशेष ध्यान रखें और संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी एवं मजदूर तैनात रखें ताकि बागवानों की फसलों को सब्जी/फल मंडी तक पहुंचाने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना पड़े। इसके अलावा पुलिस थाना के प्रभारियों को भी यातायात पुलिस बल के जवान मुख्य स्थानों में तैनात करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान व लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आनंद शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here