राज्य अनुसूचित जाति आयोग समिती ने ददाहू में एससी वर्ग से किया संवाद

0
512

नाहन (हेमंत चौहान, संवाददाता),

हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान, सदस्य दिग्विजय मल्होत्रा एवं विजय डोगरा ने आज बी.आर.सी. कार्यालय ददाहू में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ आपदा प्रभावित परिवार जिन्हे राहत राशि प्रदान की गई तथा एस.सी. वर्ग पीडित जिनके मामले अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पंजीकृत हैं, उनके साथ संवाद किया।
आयोग समिति ने इस दौरान पुलिस तथा प्रशासन की इन मामलों के प्रति भूमिका पर भी चर्चा की। अध्यक्ष ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को उचित न्याय मिले यह आयोग का मुख्य लक्ष्य है। किसी भी समस्या के लिए इस वर्ग का कोई भी व्यक्ति आयोग के कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ग के लोगों को संवैधानिक हक मिले इसके लिए भी आयोग प्रयासरत है।

इस मौके पर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों ने आयोग के समक्ष अपनी समस्याएं रखी जिसके निराकरण के लिए अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके पश्चात आयोग समिती ने श्री रेणुकाजी मंदिर में पूजा अर्चना भी की। इस अवसर पर सदस्य सचिव विनय मोदी, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, डीएसपी संगडाह मुकेश कुमार, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोडा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here