किन्नौर जिला के पूह में कार दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक अन्य गंभीर घायल

0
552

किन्नौर (सुरजीत नेगी, संवाददाता),

जनजातीय जिला किन्नौर के पूह विकास खंड में एक कर सड़क हादसे का शिकार हुई है। एक युवक ने अस्पताल उपचार के दौरान दम तोड दिया, दूसरे अस्पताल में इलाज चल रहा है हादसा सुबह के वक्त ज्ञाबुग निकट बोदंग नाले के पेश आया। बताया जा रहा है कि एक ऑल्टो के10 कार गाडी नम्बर (HP 25A 1921) अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क कर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन दुर्घटनाग् की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों दोनों घायलों को खाई लुढकी कार से बाहर निकाला। दोनों को उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूह पहुंचाया गया।कार में सिर्फ दो लोग ही सवार थे, जिनकी शिनाख्त चालक विजय कुमार (33 वर्ष), पुत्र करम सिंह, गांव बाजवा, डाकघर मशनू, तहसील रामपुर, जिला शिमला और उनके साथ सचिन बिष्ट (27 वर्ष), निवासी चेवरी, डाकघर दजनोली, तहसील ननखड़ी, जिला शिमला के रूप में हुई है। उपचार दौरान डॉक्टरों ने सचिन बिष्ट को मृत घोषित कर दिया, जबकि विजय कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच  शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here