सांगला ग्राम पंचायत में एक दिवसीय बागवानी जागरूकता शिविर आयोजित 

0
414

किन्नौर (सुरजीत नेगी, संवाददाता),

उपनिदेशक उद्यान किन्नौर डॉ. भूपेंद्र नेगी ने आज यहां बताया कि जिला के सांगला स्थित अम्बेडकर भवन में आज सांगला वैली के सेब के बागीचों में समय से पहले पतझड़ एवं पत्तों में काला धब्बा के संदर्भ में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सांगला वैली के कुल 140 बागवानों, विशेषकर महिला बागवानों ने भाग लिया एवं रोग प्रबंधन पर जानकारी प्राप्त की तथा कृषि एवं बागवानी विशेषज्ञों से सीधा संवाद स्थापित कर अपने संशय दूर किए।

उपनिदेशक उद्यान ने बताया कि विशेषज्ञों ने सांगला वैली के बागीचों का निरीक्षण किया एवं पत्तों के सैंपल अध्ययन के लिए एकत्रित किए तथा इस रोग की रोकथाम के लिए स्प्रे शेड्यूल  के बारे में स्थानीय बागवानों को अवगत करवाया ताकि उनके सेब के बागीचों को कोई खतरा उप्तन्न न हो। इसके अलावा पादप रोग विशेषज्ञों ने भी सेब के बागीचों का निरीक्षण किया और पादप रोग से संबंधित जांच की।

विशेषज्ञों ने कीटनाशकों की दुकानों का निरीक्षण किया और दुकानों के सैंपल गुणवत्ता जांच के लिए एकत्रित किए तथा स्थानीय बागवानों को इन रोगों की रोकथाम के लिए कीटनाशकों को उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं ए.पी.एम.सी के निदेशक उमेश नेगी, किनफेड के निदेशक सचिन नेगी, कृषि विज्ञान केंद्र शारबो के कृषि एवं बागवानी विशेषज्ञ, सांगला ग्राम पंचायत की प्रधान देव सांकी, कामरू ग्राम पंचायत की प्रधान इंदु नेगी, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here