श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को गौरी महंत शाहतलाई द्वारा बरठीं बाजार में लगाया गया खीर का विशाल भण्डारा

0
63

झण्डूता (जीवन सिंह),

झंडूता उपमंडल के केंद्र बिंदु बरठीं में शाहतलाई की गौरी महंत ने श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के उपलक्ष्य पर खीर के विशाल भण्डारे का आयोजन किया ।इस भण्डारे में स्थानीय लोगों के साथ साथ व्यापार मंडल बरठीं, सुन्हाणी,धरोटी,सरगल,मौही, टिहरी के लोग भारी संख्या में खीर के भण्डारे में आए।और शिव का प्रसाद ग्रहण किया।इस भण्डारे में लगभग 3,000 लोग आए।

आपको बता दें कि शाहतलाई से सम्बन्ध रखने वाली गौरी महंत समाज में इस तरह के कार्यक्रम करती रहती है और शाहतलाई के विभिन्न इलाकों में खीर के भण्डारे लगाती रहती है। गौरी महंत गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए किताबें देती है। गौरी महंत शाहतलाई ने स्थानीय लोगों और समस्त हिमाचल वासियों को श्रावण मास की लख लख बधाइयां दी। इस कार्यक्रम में अमरनाथ धीमान, कुलवत ढटवालिया, राजकुमार जैसे समाजसेवी विशेष तौर से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here