हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी, कई जिलों में जनजीवन प्रभावित

0
12

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला।

हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सोमवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए “ऑरेंज अलर्ट” जारी किया है, जबकि चंबा, कुल्लू और शिमला में “यलो अलर्ट” प्रभावी रहेगा।मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को सोलन और सिरमौर में तथा बुधवार को ऊना और बिलासपुर में फिर से भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है।हवाई सेवाएं और यातायात प्रभावितरविवार को खराब मौसम के चलते कांगड़ा, कुल्लू और शिमला हवाईअड्डों पर कोई भी उड़ान नहीं हो सकी। घना कोहरा और दृश्यता की कमी इसकी मुख्य वजह रही। वहीं सड़कों पर भी वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।142 सड़कें बंद, बिजली-पानी व्यवस्था चरमराईराज्य में 142 सड़कें बंद हैं, जिससे आवागमन बाधित है। 26 ट्रांसफार्मरों के खराब होने से बिजली आपूर्ति ठप पड़ी है, जबकि 40 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। इन कारणों से कई क्षेत्रों में पीने के पानी की किल्लत हो गई है।हालांकि हमीरपुर जैसे कुछ जिलों में रविवार को हल्की बारिश हुई, जिससे थोड़ी राहत ज़रूर मिली है।प्रशासन की अपीलप्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है। सभी ज़िलों में आपदा प्रबंधन टीमें अलर्ट पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here