निशेष शर्मा संवाददाता राजगढ़।
राजगढ़ पुलिस थाना राजगढ़ की टीम ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार टीम पबियाणा-सैर जगास सड़क पर नियमित गश्त पर थी, जब यह कार्रवाई अमल में लाई गई।गश्त के दौरान पुलिस टीम को एक व्यक्ति पबियाना की ओर से पैदल सैर जगास की दिशा में आता दिखा। जैसे ही वह व्यक्ति मोड़ पर पहुंचा और पुलिस को देखा, तो संदिग्ध गतिविधियों के चलते वापस पबियाणा की ओर भागने लगा। पुलिस को शक हुआ और तुरंत उसे काबू किया गया।पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी पहचान विकास भारद्वाज, निवासी पबियाणा, तहसील राजगढ़ के रूप में बताई। पुलिस ने नियमानुसार तलाशी ली, जिसमें उसके कब्जे से 2.60 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया।मामले की पुष्टि एस एच ओ राजगढ़ राजविंदर सिंह ने की उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी।