रिश्तों को किया शर्मसार: पोते पर 65 वर्षीय दादी से दुराचार का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
714

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला।

रोहड़ू के जंगला थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। उपतहसील जांगला के लिमडा गांव में एक 65 वर्षीय वृद्धा ने अपने सगे पोते पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।पीड़िता द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, 3 जुलाई की दोपहर करीब डेढ़ बजे आरोपी दीपक कुमार (25 वर्ष), जो कि लिमडा गांव का ही निवासी है, ने अवैध रूप से उसके घर में घुसकर जबरन उसके साथ दुराचार किया। इतना ही नहीं, महिला का आरोप है कि आरोपी पोते ने इस घिनौने कृत्य का जिक्र किसी से करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।इस जघन्य अपराध की सूचना मिलने पर चिड़गांव थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोमवार को पीड़िता के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2), 332(बी), और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने मंगलवार शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने पीड़िता के बयान और मेडिकल परीक्षण के आधार पर केस को गंभीरता से लिया है और गहनता से जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी मानसिक रूप से स्वस्थ है या नहीं तथा इस अपराध में किसी और की भूमिका तो नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here