कृषि क्षेत्र को मिलेगी नई ताकत: कांगड़ा में 588 करोड़ की दो मध्यम सिंचाई परियोजनाएं मंजूर

0
46

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा।

जिला कांगड़ा के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। केंद्र सरकार ने जिले के लिए 588 करोड़ रुपए की दो अहम मध्यम सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। इन परियोजनाओं से करीब 160 गांवों की 2,186 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी, जिससे हजारों किसानों को सीधा लाभ होगा।उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित सूखाहार मध्यम सिंचाई परियोजना को केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की तकनीकी सलाहकार समिति ने स्वीकृति दी है। यह परियोजना 219 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जाएगी और ज्वाली तथा शाहपुर क्षेत्रों के 45 गांवों को सिंचाई सुविधा देगी। इससे लगभग 24,120 ग्रामीणों को लाभ होगा।इसके अतिरिक्त, 339 करोड़ रुपए की एक और मध्यम सिंचाई परियोजना को ज्वालामुखी और देहरा विधानसभा क्षेत्रों के लिए तकनीकी मंजूरी मिली है। इस परियोजना से 116 गांवों के किसानों को वर्षों से प्रतीक्षित सिंचाई अवसंरचना की सुविधा प्राप्त होगी।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह दोनों परियोजनाएं न केवल कृषि उत्पादन बढ़ाएंगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित करेंगी। परियोजनाओं के निर्माण कार्य में स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाएगी और युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देकर कार्यों में शामिल किया जाएगा।इन परियोजनाओं से भू-जल संरक्षण, फसल विविधता, और जल उपयोग दक्षता में भी सुधार होगा। साथ ही, यह जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने में भी सहायक सिद्ध होंगी।उन्होंने आश्वासन दिया कि इन परियोजनाओं की वित्तीय स्वीकृति की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाएगी और संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यों में कोई देरी न हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और हर खेत को पानी के संकल्प की ओर तेजी से अग्रसर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here