एचपीयू की आधिकारिक वेबसाइट हैक, पाकिस्तान समर्थित स्लोगन लिखे

0
101

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की आधिकारिक वेबसाइट को सोमवार दोपहर अज्ञात शातिर हैकर्स ने निशाना बनाकर हैक कर लिया। हैक के तुरंत बाद वेबसाइट पर अभद्र भाषा और पाकिस्तान के समर्थन में स्लोगन अपलोड कर दिए गए, जिससे छात्रों, अभिभावकों और विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने तुरंत साइबर क्राइम सेल को मामले की शिकायत दी। डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में तेजी लाई गई है और साइबर टीम पूरी तरह सतर्क है। शुरुआती जांच के बाद वेबसाइट से आपत्तिजनक स्लोगन हटा दिए गए हैं और फिलहाल वेबसाइट को मेंटेनेंस मोड में रखा गया है।इस साइबर हमले से विश्वविद्यालय की गतिविधियों पर भी असर पड़ा है। विशेष रूप से काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे विद्यार्थियों को जरूरी सूचनाएं समय पर नहीं मिल सकीं। अभ्यर्थियों को अब वैकल्पिक माध्यमों से सूचना पाने की अपील की गई है।विश्वविद्यालय प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही वेबसाइट को सुरक्षित तरीके से पुनः सक्रिय किया जाएगा और दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here