राजस्व मंत्री ने आई.टी.डी.पी भवन रिकांग पीओ में जल शक्ति विभाग के पूह मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की

0
379

रिकांगपिओ (सुरजीत नेगी, संवाददाता),

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने किन्नौर जिला के प्रवास के प्रथम दिन जिला के रिकांग पीओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में जल शक्ति विभाग के पूह मंडल में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। राजस्व मंत्री ने पूह मंडल में जल शक्ति विभाग के माध्यम से निर्माणाधीन कार्यों व योजनाओं की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट मांगी तथा अधिकारियों को विभिन्न विकासात्मक कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने जल शक्ति विभाग के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं आरम्भ की है जिसका समय पर पूर्ण होना आवश्यक है ताकि स्थानीय लोगों को राहत प्राप्त हो सके।

जनजातीय विकास मंत्री ने पूह विकास खंड के रिब्बा व स्पीलो पंचायत में आरम्भ की गई सीवरेज योजना व रिस्पा पेयजल योजना के वर्तमान निर्माण कार्य का ब्यौरा मांगा तथा कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जंगी व सीमावर्ती पंचायत सुमरा तथा शलखर में कूहल के निर्माण कार्य, हांगो पंचायत में पेयजल योजना तथा सुन्नम पंचायत के लोगों को मटमैला पानी से राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।

कैबिनेट मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी बरसात के मौसम के मद्देनजर सभी भंडारण टैंको की सफाई व रख-रखाव समय-समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि पूह मंडल में चल रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व कोताही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही अमल में लाएं। इसके अलावा री-टेंडरिंग तथा पूह उपमंडल की विभिन्न पंचायतों में सुरक्षा दीवारों के निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता जल शक्ति पूह मंडल बाल कृष्ण कौंडल, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित गैर-सरकारी सदस्य व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here