जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न – 25 जून को होगी जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता

0
687

राजगढ़ (निशेष शर्मा, संवाददाता),
राजगढ़, आज जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 25 जून को जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। यह प्रतियोगिता राजगढ़ के राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित की जाएगी। संघ की अध्यक्ष पच्छाद विधायक रीना कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। आयोजन का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में योग के प्रति रुचि जागृत करना तथा उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करना है।

संघ की सचिव कमलेश ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, चयनित विजेताओं को जुलाई माह में प्रस्तावित राज्य स्तरीय योगासन चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर भी प्राप्त होगा। बैठक में संघ की कोषाध्यक्ष नीना शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन योग को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक में अरुण कुमार, रविंद्र कुमार, अमित, अर्जुन, अनीता देवी, मीनाक्षी सहित कई सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here