शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
आज ग्राम पंचायत सरोग ,बड़ोग मझार में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत लगभग 150 किसानों ने भाग लिया, जिसमें किसानों को खेती करने की नई तकनीकी व विभिन्न योजनाओं के बारे में कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा जानकारी दी गई जिसमें CPRI-ICAR से डॉ आलोक कुमार डॉ दलामू व डॉ विनय सागर उपस्थित रहे। तथा राज्य सरकार से कृषि विभाग व उद्यान विभाग के अधिकारी शामिल रहे जिसमे कृषि विभाग से विषय वाद विशेषज्ञ डॉक्टर पी. एल. डोगरा, खंड तकनीकी प्रबंधक डॉक्टर विक्रांत लेखी सहायक खंड तकनीकी प्रबंधक डॉक्टर धर्मपाल व डॉक्टर शशि पाल उपस्थित रहे, साथ ही उद्यान विभाग से विषय वाद विशेषज्ञ डॉ राजीव, सहायक उद्यान विकास अधिकारी डॉ सुभाष व डॉ नरेश उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में वैज्ञानिकों द्वारा तथा कृषि विभाग व उद्यान विभाग द्वारा किसानों से सीधी चर्चा की गई जिसमें किसानो की समस्याओं को सुना गया और उन समस्याओं को सुलझाया गया।