रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन बॉयल द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का सफलतापूर्वक आयोजन

0
509

रामपुर (सुरजीत नेगी, संवाददाता),

विद्युत मंत्रालय एवं एसजेवीएन प्रबंधन के दिशानिर्देश के अनुसार रामपुर हाइड्रो पावर स्टेशन बॉयल द्वारा 16 मई से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़े का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । आज 31.05.2025 को स्वच्छता पखवाडा के समापन और विश्व तम्बाकू निषेद दिवस के अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुशवा जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक, सीएसआर श्रीमती कौशल्या देवी नेगी द्वारा स्कूली बच्चों को तम्बाकू निषेध पर शपथ दिलाई गई और बच्चों को तम्बाकू उत्पादों एवं नशे से दूर रहने की सलाह दी गई | उन्होंने कहा कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का उद्देश्य लोगों को तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करना और उन्हें तम्बाकू सेवन से रोकने के लिए प्रेरित करना है। इसके साथ-साथ उन्होंने विद्यार्थियों से स्वस्थ जीवनशैली को अपनाकर तम्बाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों से बचने तथा अपने साथ -साथ अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को तम्बाकू के सेवन से दूर रहने व इससे होने वाली हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए अनुरोध किया । विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर स्कूल द्वारा विद्यार्थियों में वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और बच्चों द्वारा तम्बाकू तथा तम्बाकू उत्पादों पर पूर्णतः रोक लगाने की मांग किया ।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, रामपुर एचपीएस, ईo विकास मारवाह, ने कहा कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर हम सब मिलकर तम्बाकू के सेवन के खिलाफ आवाज उठाएं और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाएं । तथा तम्बाकू के सेवन से होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक रहें और तम्बाकू से दूर रहने का संकल्प लें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here