नौहराधार विद्यालय में आयोजित हुई विभिन्न गतिविधियां ।

0
525

नौहराधार (हेमंत चौहान, संवाददाता),

पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नोहरा धार में आज तम्बाकू निषेद दिवस तथा बैग फ्री डे पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी दिलावर चौहान,काफल इको क्लब प्रभारी अनीता चौहान एवं लाजवंती चौहान,प्रवक्ता राम लाल ठाकुर, प्रियंका ठाकुर , अस्मिता भाषा अध्यापिका सविता चौहान कला शिक्षक गुरदेवी आदि ने विद्यालय से बाजार तक सैकड़ों विद्यार्थियों की रैली का नेतृत्व किया तथा विद्यार्थियों को तम्बाकू के दुष्परिणामों की जानकारी दी। महीने का अंतिम शनिवार होने के कारण आज विद्यालय में बैग फ्री डे भी मनाया गया जिसमें बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ प्रवक्ता शाहरीरिक शिक्षा मधु पुंडीर तथा शारीरिक शिक्षक शशि पाल चौहान ने बताया कि इस अंतर्सदनीय प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी सदनों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।


साथ ही हाल ही में हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अधीन विशेष योग्यता वाले विद्यार्थियों के लिए बिलासपुर के जुखाला में बैडमिंटन, बुची, बोलीबाल तथा फुटबॉल आदि खेलो के विजेता अक्षित को भी सम्मानित किया गया। गौरतलब हैं कि इस प्रतियोगिता में पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नौहराधार में आठवीं कक्षा के विद्यार्थी अक्षित ने भी बुची खेल में भाग लिया था । इन विद्यार्थियों की संरक्षक राजगढ़ खंड में विशेष शिक्षिका के पद पर नियुक्ति विदुषी अग्रवाल ने बताया कि नौहरा धार के अक्षित ने बुची खेल में राज्य स्तर पर रजत पदक प्राप्त किया। विद्यालय में आयोजित प्रातःकालीन सभा में अक्षित कुमार को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया।
विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान , शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता मधु पुंडीर तथा शारीरिक शिक्षक शशि पाल चौहान ने अक्षित की प्रशंसा करते हुए अन्य विद्यार्थियों को भी अलग अलग प्रतियोगिताओं में अपने कौशल एवं प्रतिभा को उजागर करने हेतु आगे आने का आह्वान किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here