शिमला (विकास शर्मा, ब्यूरो चीफ),
उप तहसील देहा की ग्राम पंचायत घोडना के गांव कढारण में पिछली रात को मस्त राम ठाकुर, चेत राम ठाकुर ,सही राम ठाकुर ,सुरिंदर ठाकुर, के मकान में आग लगी है जिसमें 14 कमरे थे ।जो जल कर राख हो गए हैं यह मकान लकड़ी और पत्थर के बने हुए हैं जो पुराने टाइप के थे । यह मकान तीन मंजिला एक था जिसमें 12 कमरे थे और रसोई घर दो मंजिला था जिस में दो कमरे थे। इसमें कोई भी जानी नुकसान नहीं है। आग शॉर्ट सर्किट से लगनी पाई गई है इसके साथ मंदिर को भी बाहर से थोड़ा नुकसान हुआ है । पुलिस और अग्निशमक वहां और कर्मचारी मौके पर है । जानकारी के अनुसार जिसमें 20/25 लाख का नुकसान पाया जा रहा हैl