सरकारी स्कूल में शिक्षक की पिटाई से घायल हुआ छात्र, परिजनों ने की शिकायत

0
738

ब्यूरो रिपोर्ट सिरमौर।

जिला सिरमौर के सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबोया में 9वीं कक्षा के एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। 13 वर्षीय निखिल, पुत्र तारा चंद को मामूली शोर मचाने पर शिक्षक ने बेरहमी से पीट दिया। छात्र के बाजू और टांग पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं।घटना मंगलवार की है। घर पहुंचने पर निखिल ने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पिता तारा चंद ने थाना पुरुवाला में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। आरोपी शिक्षक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है, जिन्होंने हाल ही में स्कूल में कार्यभार संभाला है।स्कूल प्रिंसिपल डॉ. नरेंद्र नेगी ने बताया कि उन्हें शिकायत के बाद घटना की जानकारी मिली। स्कूल प्रबंधन ने छात्र और उसके पिता को बुधवार को बुलाया है ताकि मामले की जांच की जा सके।छात्र के पिता ने शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा सबसे अहम है। इस घटना से स्थानीय लोगों में भी नाराज़गी है और वे चाहते हैं कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here