हिमाचल में मौसम फिर बिगड़ा, कई जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी, पर्यटकों और किसानों को अलर्ट रहने की सलाह

0
217

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, सोमवार को कुल्लू, शिमला, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और मंडी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने और बिजली कड़कने की संभावना है। ऐसे में पहाड़ों की ओर रुख कर चुके या जाने की योजना बना रहे पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 28 मई को भी राज्य के कई जिलों में खराब मौसम बना रहेगा। इस दौरान तेज आंधी, मेघगर्जन और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। ओलावृष्टि से फसलों, विशेषकर फलों के बागानों को नुकसान पहुंच सकता है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे ओलावृष्टि से बचाव के उपाय जैसे कि जाल या टोपी का उपयोग करें।इस बीच, मैदानों में बढ़ती गर्मी से राहत पाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल के प्रमुख पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। इससे पर्यटन उद्योग में तेजी आई है और जून माह के लिए होटलों में एडवांस बुकिंग भी जोरों पर है।हालांकि, सुरक्षा को लेकर प्रशासन की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक बाहरी गतिविधियों से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। साथ ही, ग्लेशियरों के पिघलने से नदी-नालों में जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे मंडी और कुल्लू में बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में पर्यटकों और स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं।सरकार और प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, और मौसम अपडेट्स के लिए अलर्ट रहें। किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें। आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here